Tuesday, 5 April 2016

R.P.G. breaking news........

आजमगढ़:- खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार होने के बाद अब अगलगी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। तेज हवा के चलते आए दिन किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। मंगलवार को जीयनपुर व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आग के चलते दो किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।जीयनपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब12 बजे शार्ट-सर्किट के चलते गांव के श्रीराम यादव की एक बीघा खेत में गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। ग्रामीणों नेकिसान की बर्बादी के पीछे गांव के सिवान में काफी नीचे लटके हाई टेंशन विद्युत तार को जिम्मेदार माना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने आग सेहुई क्षति का आकलन किया।बिलारमऊ प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते किसान उमाशंकर चौरसिया के खेत के समीप उगे सरपत के झुरमुटों में आग लगी। तेज हवा के चलते उमाशंकर के दो बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रमीणो की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

      R.P.G.

No comments:

Post a Comment