Tuesday, 5 April 2016

R.P.G. breaking news.........

लखनऊ:-  समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डंडे से सबको डराती है। उन्हें भी सीबीआई ने कई बार परेशान किया है। सीबीआई ने उनका घर छान डाला और उनके रिश्तेदारों के घर तक गई। खेत देखें और जानवरों की गिनती तक की, लेकिन उसे उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह सीबीआई से प्रमाणित ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों में जो थोड़ी तरक्की करता है, उसे ऐसी परेशानी होती है। इसलिए सभी लोग अपनेकागज और हिसाब-किताब दुरुस्त रखो। सीबीआई से डरने की जरूरत नहीं है। यह बात मुलायम सिंह यादव ने महर्षि कश्यप निषाद राज गुहा की जयंती पर यहां सपा मुख्यालयमें आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि कही।
मोदी ने चीन से हाथ मिलाया तो वो सीमा में घुस गया
उन्होंने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया और उनकी तारीफ भी की। सपा मुखिया नेकहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने चीनसे हाथ मिलाया तो वह अपने देश की सीमा के अंदर तक घुस आया। इस मामले को लेकर सपामजबूती से खड़ी हुई तो चीन को पीछे हटना पड़ा। सपा हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने को तैयार रहती है और जिनके साथ अन्याय होता है उनका पूरा साथ देती है।

मोदी के पीएम बनने से खुश हैं मुलायम
मुलायम ने कहा, अपने बीच के आदमी नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें खुशी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री को देखना होगा कि केंद्र की सत्ता में किन लोगोंका कब्जा है। वहां किन लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा है। प्रधानमंत्री की जाति जो भी हो, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पिछड़ी जाति के लोग भाजपा के बहकावे में आ गए थे।
आरक्षण के लिए दिल्ली में करना होगा सम्मेलन
निषाद, केवट, मल्लाह व बिंद सहित 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने को लेकर अभी तक सपा द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी उन्होंने दी। मुलायम ने कहा, आरक्षण दिलाने के लिए एक बड़ा सम्मेलन दिल्ली में करने की जरूरत है। आप लोग तैयारी कीजिए। हम सब लोग दिल्ली चलकर आवाज बुलंद करेंगे। मुलायम ने कहा कि यादव महासभा ने सभी यादवों को एक कर दिया। इसी तरह से निषाद और मल्लाह आदि को एक हो जाना चाहिए।

    R.P.G.

No comments:

Post a Comment