Sunday, 3 April 2016

R.P.G. brraking news.......

भदोही:-  भदोही में रिश्तो को तार तार करते हुए पैसों के लिए एक मामा ने अपने सगे दस वर्षिय भांजे का अपहरण कर लिया और उसके पिता से फोन कर अपनी पहचान छुपाते हुए25 लाख की फिरौती की मांग करने लगा। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया है और आरोपी मामा सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया है।मामले का खुलासा होने पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोइरौना थाना इलाकेके धनतुलसी गांव निवासी अरविंद सिंह का दस वर्षीय बेटा आशुतोष दयावन्ती पुंज मॉडल स्कूल का छात्र है। शनिवार को शाम स्कूल बस ने जब आशुतोष को घर के पास छोड़ातभी बाइक सवार दो लोगो ने आसुतोष को बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया। पीड़ित बच्चे का पिता जो मुंबई में कारोबार करता है अपहरणकर्त्ताओं ने फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी और धमकाया की अगर रूपये नहीं दिए तो बच्चे को जान से मार देंगे।इसके बाद मुंबई से बच्चे के पिता ने भदोही अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जाँच में जुट गयी। क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के जरिये अपहरणकर्ताओं का सुराग लगा लिया की बच्चे के साथ सभी आरोपी कोइरौना थाना इलाके के करवधिया नाला के पास है। जिसके बाद बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई । आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो सच सामने आया उसने पूरे परिवार के साथ पूरे इलाके के होश उड़ा दिए। क्योकि बच्चे के अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि बच्चे के सगे मामा लल्ला सिंह ने ही रची थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, बाईक और सिम कार्ड भी बरामद किया है।

       R.P.G.

No comments:

Post a Comment