Wednesday, 10 February 2016

R.P.G. bteaking news........

🇮🇳R.P.G.न्यूज उत्तर प्रदेश पर सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें⚡
-------------------------------
      💥11/02/2016💥
-------------------------------

♻लखनऊ-आज सम्मानित होने वाले 19 डीएम की सूची, कैबिनेट मंत्री शिवपाल राजस्व परिषद में करेंगे सम्मानित,शाहजहांपुर-शुभ्रा सक्सेना,आजमगढ़-सुहास एलवाई को सम्मान,लखनऊ के राजशेखर, इलाहाबाद-संजय कुमार को सम्मान,बांदा-सुरेश कुमार,बिजनौर-विजय किरन को मिलेगा सम्मान,ललितपुर-रुपेश कुमार,चंदौली-सुरेंद्र विक्रम,कुशीनगर-लोकेश को सम्मान,कानपुर-कौशल राज शर्मा, इटावा-नितिन बंसल भी होंगे सम्मानित,फैजाबाद-योगेश्वर राम,संतकबीरनगर-सरोज कुमार को सम्मान,आगरा-पंकज कुमार,बहराइच-अभय,मिर्जापुर-राजेश कुमार को सम्मान, सहारनपुर-पवन कुमार,बागपत-पूर्व DM नरेंद्र शंकर को भी सम्मान, अलीगढ़-बलकार सिंह को भी आज मंत्री शिवपाल करेंगे सम्मानित, राजस्व वादों के निपटारे,राजस्व वसूली पर आज मिलेगा सम्मान

♻बागपत- जैन मंदिर में लाखों की नकदी,जेवरात की चोरी, 15 लाख नकदी,500 ग्राम सोना,3 किलो चांदी चोरी, मेरठ जैन मंदिर कमेटी पर चोरी करने का आरोप, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जैन मंदिर का मामला

♻लखनऊ- हाईकोर्ट में बवाल की जिम्मेदारी तय करने के लिए सुनवाई, कोर्ट संख्या 4 में न्यायाधीशों की फुल बेंच कर रही सुनवाई, आईजी, डीआईजी, एसएसपी व्यक्तिगत रूप से तलब, कोर्ट ने उच्च न्यायालय के सीसीटीवी फुटेज भी मांगे, किन पुलिस कर्मियों ने बिना इजाजत किया लाठीचार्ज,कोर्ट परिसर में घुसकर वकीलों पर लाठीचार्ज किया  

♻वाराणसी- सड़क किनारे लावारिस मिला 4 साल का बच्चा, स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना, शिवपुर थाना क्षेत्र के UP कॉलेज के पास मिला बच्चा

♻लखनऊ-स्वास्थ्य भवन में घुसकर वकीलों की गुंडागर्दी,स्वास्थ्य भवन में 100 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़,2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले किया,वकीलों ने 2 रोडवेज बसें भी फूंक दी,CRPF कमांडेंट ने वकीलों के खिलाफ दी तहरीर
   
♻लखनऊ- एमएलसी के बीजेपी ने दो और प्रत्याशी घोषित किए, कानपुर-फतेहपुर से अनिल चार्ली को बनाया प्रत्याशी, बिजनौर-मुरादाबाद से आशा सिंह बीजेपी प्रत्याशी

♻गोरखपुर-अनियंत्रित होकर पशुओं से भरी पिकअप पलटी,हादसे में 3 पशुओं की मौत,6 पशु गंभीर घायल,पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लिया,कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रावतगंज की घटना

♻लखनऊ- नगर निगम ने भूमाफियों से छुड़ाई एक करोड़ की जमीन, कुर्सी रोड पर नगर निगम ने अस्थाई निर्माण भी ढहाया, भूमाफियाओं के खिलाफ नगर निगम ने FIR भी कराई

♻शाहजहांपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, फोन पर प्रेमिका को परेशान करने पर की हत्या, रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके की घटना

♻सहारनपुर- पेपर मिल का कर्मचारी चढ़ा पेड़ पर, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी पेड़ पर चढ़ा, पेड़ पर चढ़कर कर्मचारी आत्महत्या की दे रहा धमकी, सदर बाजार के स्टार पेपर मिल का मामला।

🌍🙏🏻 R.P.G.

No comments:

Post a Comment